लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- लखीमपुर, संवाददाता। लखनऊ-पीलीभीत रेल प्रखंड पर ट्रेनों की लेट लतीफी लोगों को बेहाल कर रही है। यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आलम यह रहा दो घंटा लेट आई ट्रेन को एक घंटा तक लखीमपुर स्टेशन पर ही खड़ी रखा गया। सोमवार को लखनऊ से चलकर मैलानी जाने वाली ट्रेन अपने समय से दो घंटा लेट होकर 12.30 बजे लखीमपुर स्टेशन पहुंची।इस ट्रेन को लगभग एक घंटा स्टेशन पर ही प्लेटफार्म तीन पर खड़ा रखा गया। इस दौरान ट्रैक सफाई को मशीन से काम हुआ। इसके बाद मैलानी से चलकर लखनऊ जानें वाली ट्रेन का क्रास कराकर इसे रवाना किया गया। इसके साथ ही लखीमपुर और फरधान के बीच तीन घंटे का कॉशन ले लिया गया। इसके चलते मैलानी से चलकर सीतापुर को जाने वाली ट्रेन भी सवा पांच बजे लखीमपुर स्टेशन ...