पीलीभीत, फरवरी 25 -- गोरखपुर से चलकर पीलीभीत जंक्शन तक आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब सवा दो घंटा देरी से पीलीभीत जंक्शन पहुंची। ट्रेन के विलंब होने से स्टेशन पर यात्री परेशान रहे। यही नहीं शाम को भी यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से रवाना नहीं हो सकी। गोरखपुर से चलकर पीलीभीत तक चलने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15009 का पीलीभीत जंक्शन पर आने का समय दोपहर 1:30 बजे का है। यह ट्रेन मंगलवार को अपने निर्धारित समय से करीब 2:15 घंटे देरी से पीलीभीत पहुंची। ट्रेन के इंतजार में पूरनपुर, मैलानी होते हुए लखीमपुर और लखनऊ जाने वाली यात्री परेशान रहे। यह ट्रेन पीलीभीत जंक्शन पर शाम 3:45 बजे पहुंची। यही नहीं शाम को ट्रेन छूटने का समय 4:05 बजे का है, जो कि अपने निर्धारित समय से नहीं रवाना हुई। ट्रेन शाम को करीब 4:30 बजे रवाना हो...