भागलपुर, नवम्बर 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री के आगमन पर शहरी क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था दो घंटे के लिए थम गई। एक मुख्य सड़क को छोड़कर सभी सड़क मार्ग पर दो घंटे से अधिक समय के लिए भीषण जाम लगा रहा। तीन से पांच किलोमीटर की दूरी तय करने में आम लोगों के एक घंटे से अधिक का समय लगा। जाम में तीन एंबुलेंस और आधे दर्जन से अधिक स्कूली बसें काफी देर तक फंसी रही। जाम का आलम ऐसा था कि लोग पैदल भी नहीं निकल पा रहे थे। मनाली चौक से तिलकामांझी चौक, इसी तरह मायागंज से लेकर बड़गाछ चौक और आदमपुर चौक तक भीषण लगा हुआ था। भीखनपुर के पास एसडीओ कोठी के आगे दो एंबुलेंस एक साथ जाम में फंस गईं। काफी देर होने के बाद स्थानीय लोगों ने मुश्किल से दोनों एंबुलेंस को निकाला। लेकिन एंबुलेंस के निकलने के तुरंत बाद ही भीषण जाम लग गया। ट्रैफिक प्लान नहीं जा...