आजमगढ़, जुलाई 4 -- लाटघाट। हरैया विकास खंड क्षेत्र के दो ग्राम पंचायत सुरदहपार एवं अराजी देवारा नैनी जोर में जांच अधिकारी सेवायोजन अधिकारी राममूर्ति और अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग देवेंद्र कुमार अग्रवाल ने मौके पर जाकर जांच किये। पंचायत भवन पहुंच कर उन्होंने शिकायतकर्ताओं और ग्रामीणों से कार्य के बारे में जानकारी किया। तत्पश्चात मौके पर जाकर निरीक्षण कर शिकायत के बारे में पता किया । ग्राम पंचायत सुरदहपार में पोखरी और इंटरलॉकिंग के कार्य का सत्यापन किया। अराजी देवारा नैनिजोर में खड़जां और पोखरी की जांच किये। जांच अधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट डीपीआरओ को दी जायेगी। इस मौके पर प्रमोद कुमार प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव हरीराम यादव, शोभनाथ, विनोद विश्वकर्मा प्रधान, विनोद साहनी,आदि लोग मौजूद रहे। बसपा के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष पर हमला बिलरियागं...