कौशाम्बी, फरवरी 2 -- राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दो ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को प्रदेश के बाहर एक्सपोजर विजिट पर भेजा जाना है। इसके लिए निदेशक पंचायती राज राजेश कुमार त्यागी ने डीपीआरओ को पत्र भेजकर उत्कृष्ट कार्य करने वाली दो ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि की सूची तलब किया है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुमोदित कार्ययोजना में स्वीकृत मद से उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की दो ग्राम पंचायातों के प्रतिनिधियों को राज्य के बाहर एक्सपोजर विजिट में भेजकर सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को मजबूत करना है। इससे देश भर में लागू नवीन कार्यों को प्रदेश में लागू कर ग्राम पंचायतों को रोल मॉडल के रूप में विकसित किया जाएग...