सीतापुर, जून 10 -- सीतापुर, संवाददाता। विकासखंड रेउसा की ग्राम पंचायत ग्वारी में हुए घोटाला भ्रष्टाचार में दोषी पाए गए दो ग्राम विकास अधिकारी को डीएम व सीडीओ के निर्देश पर डीडीओ हरिश्चंद्र प्रजापति ने निलंबित कर दिया। सेउता विधायक ज्ञान तिवारी ने विकासखंड ग्वारी में प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। मामले की जांच उपायुक्त श्रम रोजगार चंदन देव पांडेय द्वारा की गई। उनके द्वारा की गई जांच की में भ्रष्टाचार ककी प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई। मामले में पहले प्रधान को डीएम की तरफ से नोटिस भेजी गई लेकिन वह कोर्ट से स्टे ले आए। वहीं उपायुक्त श्रम रोजगार की जांच पर डीएम-सीडीओ के आदेश पर डीडीओ हरिश्चंद्र प्रजापति द्वारा ग्राम विकास अधिकारी बृजेश वर्मा तथा ग्राम विकास अधिकारी संदीप यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।...