संतकबीरनगर, मई 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खंड नाथनगर के ग्राम पंचायत टिकुईकोल बाबू और लखनापार में मनरेगा योजना में 5370 मानव दिवस की फर्जी उपस्थिति दर्ज कर 13,53,240 रुपये के शासकीय धनराशि के गबन का प्रयास किया गया। जबकि बिना कार्य कराए ही 8,04,615 रुपये का गबन किया गया। दोनों ग्राम पंचायतों में 21,57,855 रुपये की वित्तीय अनियमितता एवं शासकीय धनराशि के गबन के मामले में प्रथम दृष्टया प्रधान, सचिव और तकनीकी सहायक दोषी पाए गए। सीडीओ और डीसी मनरेगा की संयुक्त जांच में यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। 15 अप्रैल को सीडीओ जयकेश त्रिपाठी और डीसी मनरेगा डॉक्टर प्रभात द्विवेदी ने संयुक्त रूप से विकास खंड नाथनगर के ग्राम पंचायत टिकुईकोल बाबू में मनरेगा योजना में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। टिकुईकोल बाबू में दुर्विजय के खे...