शामली, जून 27 -- शहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला काजीवाड़ा में हुई गोकशी की घटना में लिप्त दो गोतस्कर के विरुद्द राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। गत 23 अप्रैल को क्षेत्र के मोहल्ला काजीवाड़ा में कोतवाली पुलिस ने गोकशी की घटना को पकड़ा था। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए घटना में लिप्त एक गो-तस्कर इसाम उर्फ हिसाम पुत्र शमीम निवासी आजाद चौक को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। जिसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस व कटान करने के उपकरण व बाईक बरामद की गई थी। इसी क्रम में गुरुवार को उपरोक्त मामले में प्रभावी कार्यवाही करते हुए गो-तस्कर इसाम उर्फ हिसाम पुत्र शमीम निवासी आजाद चौक, के विरुद्द जिलाधिकारी के आदेशानुसार राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) की कार्यवाही की गई है। इसके अलावा 28 मई को मोहल्ला काजीवाड़ा म...