संभल, मई 9 -- खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल कुमार ने गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्र में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान दो स्कूल बिना किसी मान्यता के संचालित होते पाए गए, जिन पर तत्काल कार्रवाई की गई। चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया जबकि एसकेएस पब्लिक स्कूल को नियमों के विरुद्ध दूसरी जगह संचालित करने पर सील किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बैरपुर महराजी गांव में स्थित चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल बिना किसी मान्यता के संचालित हो रहा था, जहां लगभग 100 छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। वहीं एसकेएस पब्लिक स्कूल की मान्यता तो घोंसली राजा गांव की है, लेकिन इसे बैरपुर महराजी में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था, जिसमें लगभग 200 छात्र पंजीकृत हैं। दोनों स्कूलों को तत्काल बंद करने के आदेश जारी कर...