गिरडीह, मार्च 12 -- डुमरी,प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरी चौक के समीप फुटपाथ में अवस्थित दो गुमटियों सहित गुमटियों को घेर कर रखे बांस व तिरपाल में मंगलवार रात आग लगने से झोपड़ी एवं दुकान में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि इस घटना में किसी की जानमाल की क्षति नहीं हुई। वहीं आग कैसे लगी यह किसी को पता नहीं है। घटना की सूचना पर डुमरी पुलिस द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही दोनो दुकान में पूरी तरह से आग फैल चुकी थी। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने के लिए काफी प्रयास किया साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाया। आग इतनी तेज थी कि गुमटी के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। घटना रात लगभग डेढ़-दो बजे की है। आगलगी की इस घटना में जामतारा निवासी सुधीर अग्रवाल की गुमटी में रखा सारा सामग्...