नई दिल्ली, फरवरी 5 -- रिटेल कंपनी, वी-मार्ट रिटेल के शेयरों में लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। वी-मार्ट रिटेल के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 3681.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों के बाद आया है। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में वी-मार्ट रिटेल का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ा है। वी-मार्ट रिटेल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4517.30 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1814.30 रुपये है। 154% बढ़ा है वी-मार्ट रिटेल का मुनाफावी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 154 पर्सेंट बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में रिटेल कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 71.63 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि ...