नई दिल्ली, जुलाई 30 -- दिग्गज कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी आई है। प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थकेयर के शेयर बुधवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 11 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 14536.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ा है, शानदार वित्तीय नतीजे के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल आया है। प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 17,498.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 12,140.15 रुपये है। बढ़कर 192 करोड़ रुपये पहुंचा कंपनी का मुनाफाप्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थकेयर का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दोगुना से ज्यादा बढ़ा है। पहली तिमाही में कंपनी को 1...