समस्तीपुर, जून 17 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के मालती शेखटोली वार्ड संख्या 2 में दो गुट के बीच हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान मो. लालबाबू का पुत्र मो. जकी अहमद उर्फ किरि (35) के रूप में की गई है। युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने मारपीट करने वाले दूसरे युवक मो. इम्तेयाज के पुत्र मो. इमरान को भी पकड़ कर घर के पिलर में बांधकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। घटना रविवार की देर शाम की है। बताया जाता है कि रविवार की रात लोग मुहल्ला में एक शादी समारोह में व्यस्त थे। इसी दौरान मो. इमरान ने मो. जकी (मृतक) के घर में घुसकर गाली गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर मो. इमरान लाठी से मारपीट करने लगा। इसमें जकी अहमद गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सो...