सहारनपुर, नवम्बर 20 -- बेहट में कुरैशी बिरादरी के दो गुटों में हुए संघर्ष के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले को लेकर कार्यवाही में जुट गई है। बता दे कि सोमवार की सुबह कस्बे के शहरी दरवाज़ा में कुरैशी बिरादरी के दो गुटों में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चले थे। संघर्ष में एक महिला सहित दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। अब पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक पक्ष के भूरा पुत्र महबूब की ओर से मौहल्ला कस्साबान निवासी शहजाद, हसीन, नफीस, नवाब, अख्तर, शाहबाज तथा शाहनवाज जबकि दूसरे पक्ष की ओर से शाहबाज पुत्र शहजाद की तहरीर के आधार पर फरमान,...