मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी गांव के मुस्लिम टोला में शनिवार को दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने एक गुट के मो. नजरूल, उसकी पत्नी जुलैखा खातून, पुत्र मो. राजा, पुत्री रानी खातून, बहू रजिया खातून को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं, दूसरे गुट के लोग कहीं दूसरे जगह इलाज करवा रहे हैं। जख्मी मो. राजा ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी कई दिनों से घर में मिट्टी व गोबर फेंक रहा था। जिसको लेकर विवाद हो गया। उसके बाद अचानक सभी लाठी, लोहे की रॉड और तलवार से हमला कर दिया। इधर, सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि दो गुटों में मारपीट हुई है। आवेदन मिलने पर कार्रव...