चतरा, मई 14 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पत्थरा गांव में मंगलवार को हुए दो गुटों में मारपीट मामले में अलग अलग दो मामला दर्ज। दोनों गुटों से एक एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है। मंगलवार को किसी मामले को लेकर पत्थरा गांव के बादल खां व उसके पुत्र कैफी खां और उपेंद्र यादव एवं योगेन्द्र यादव के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गया। इसके बाद बादल खां और कैफी खां ने चाकू से मारकर उपेंद्र यादव को गंभीर रूप घायल कर दिया था। इसी मामले में योगेन्द्र यादव के द्वारा प्रतापपुर थाना में आवेदन देकर बादल खां और उसके बेटा कैफी खां के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। जबकि मारपीट के आरोपी कैफी खां को स्कॉर्पियो गाड़ी से भगाने से गुस्साई ग्रामीणों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दिया है । गाड़ी तोड़-फोड़ करने गाड़ी की क्षति पहुंचा...