मधुबनी, मई 4 -- मधवापुर। प्रखंड के बसवरिया में दो गुटों के बीच मारपीट हुई। इस घटना में कई लोग जख्मी हो गये। पुलिस ने इस मामले में दोनों तरफ के कुल 12 लोगों को नामजद किया है। मामला शनिवार को दिन के करीब नौ से दस बजे के बीच का है। दोनों पक्ष के जख्मी आवेदक ललन कुमार यादव और लीला देवी ने एक दूसरे के खिलाफ शनिवार की देर शाम एफआईआर दर्ज करायी। दोनों आवेदकों ने एक दूसरे पर मारपीट कर जख्मी करने सहित नगद और गहने छीनने के आरोप लगाये हैं। लीला देवी ने तीन लोगों को जबकि ललन कुमार यादव ने नौ लोगों के खिलाफ साहरघाट थाना में एफआईआर दर्ज करवायी है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष से मिली शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज कर लिये गये हैं। जांच के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...