मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सिवाईपट्टी थाना के बनघरा वार्ड नंबर पांच मोहल्ले में सोमवार की रात दो गुटों में मारपीट हुई। इसमें चाकू लगने से फल कारोबारी रंजीत साह के 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की मौत हो गई। मारपीट में हत्या की सूचना पर सिवाईपट्टी थानेदार मनमोहन सिंह दलबल के साथ गांव में पहुंचे। उन्होंने दूसरे गुट के हत्या के आरोपित रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। खून सना चाकू भी बरामद कर लिया है। घटना के बाद गांव में तनाव है। इसके मद्देनजर गांव में पुलिस गश्त लगा रही है। हत्यारोपित पक्ष के लोग घर छोड़कर छिप गए हैं। सिवाईपट्टी थानेदार ने बताया कि सूचना मिली कि नशे को लेकर दो युवकों में पहले मारपीट हुई थी। इसके बाद दोनों युवकों के गुट में आपसी वर्चस्व को लेकर भिड़ंत हो गई। इसमें चाकू लगने से अंकित कुमार गंभीर रूप स...