अलीगढ़, मई 15 -- फोटो.. सपा पार्षद दल के नेता के चुनाव मामला का मामला पकड़ रहा जोर जिला व महानगर इकाई के पदाधिकारी दो गुटों में बंटे, लखनऊ में लगाई अर्जी सपा जिलाध्यक्ष व सपा नेता अज्जू इश्हाक 11 पार्षदों के लेकर पहुंचे लखनऊ लखनऊ पहुंचने की भनक पर 22 पार्षद भी लखनऊ अखिलेश के पास पहुंचे अखिलेश यादव के सामने ही पार्षदों ने नेताओं पर की आरोपों की बौछार अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता समाजवादी पार्टी में भीतरखाने चल रही कलह अब लखनऊ तक पहुंचने लगी है। बुधवार को जिला व महानगर इकाई के पदाधिकारी लखनऊ सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे। विवाद सपा पार्षद दल का नेता बनाए जाने के बाद तूल पकड़ गया है। जनाधार के लिए संघर्ष कर रही सपा दो गुटों में बंट चुकी है। पार्षदों ने अखिलेश यादव के सामने संगठन की कलई खोलकर रख दी। पार्षदों ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ सपा न...