मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाना क्षेत्र के बगवाड़ा गांव में मंगलवार को भूमि विवाद में दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इसमें तीन महिला समेत सात लोग जख्मी हो गए। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिय ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसमें एक पक्ष के बैद्यनाथ सहनी, करण कुमार, मीणा देवी एवं दूसरे पक्ष से रवींद्र सहनी, बालेन्द्र सहनी, काला देवी, पिंकी देवी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...