बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- दो गुटों में गोलीबारी, एक बच्चे को लगी गोली एकंगरसराय, निज संवाददाता । थाना क्षेत्र के चम्हेड़ा गांव में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में गोली लगने से एक बच्चा घायल हो गया। गोली बच्चे के हाथ में लगी। जख्मी सुनील राम का 12 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार है। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पटना रेफर कर दिया गया। परिजन ने बताया कि बच्चा मंगलवार की शाम खेलकर घर लौट रहा था, रास्ते में पूर्व के विवाद को लेकर लक्ष्मण रजक और प्रेम पासवान के बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी, जो बच्चे के हाथ में लग गई। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस के पहुंचते ही सभी आरोपी गाव छोड़कर फरार हो गए हैं । मामले की छानबीन की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...