हजारीबाग, जुलाई 9 -- टाटीझरिया प्रतिनिधि सोमवार देर शाम में घुघलिया और अमनारी के युवकों के बीच हुए मारपीट में अमनारी के युवकों द्वारा थाने में मंगलवार को आवेदन देकर गुहार लगाया गया है। दिए गए आवेदन में भुक्तभोगियों ने लिखा है कि अंबानी स्थित कुंडलवा जामुन के पास वे हल्ला सुनकर गए । वहां घुघलिया के पच्चीस युवकों द्वारा बच्चों को पहले से मारपीट किया जा रहा था। उन्हें बचाने के क्रम में वे युवक जिनकी संख्या ज्यादा थी उन पर टूट पड़े। सभी के पास डंडे,पत्थर ,चाकू और एक के पास रिवॉल्वर था। वे दीपक,सन्नी कुमार,कृष्णा कुमार और शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा को मारते हुए घसीटकर घुघलिया ले गए। जहां उन्हें पेड़ से बांधा गया था। उनके पास से दो मोबाइल सेट छह हजार रुपए और सोने के चेन छीन लिए गए। हमें बेरहमी से उन्हें पिटा गया जिसमें एक का पैर टूट गया है। सूचना मि...