मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाने के पारसपुर मुशहरी गांव में गुरुवार को रास्ता बाधित करने के विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें संजू कुमारी, मनीष कुमार राय, चंदन कुमार और विद्यानंद राय जख्मी हो गया। वहीं, दबंगों ने जख्मी विद्यानंद राय के घर को फूंक दिया। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आवेदन लेकर थाना पहुंचे विद्यानंद राय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। विद्यानंद राय की पुत्री नीतू कुमारी ने पुलिस को बताया कि चार पट्टीदारों की जमीन में पंचों द्वारा आने-जाने के लिए रास्ता निकाल दिया था। उस रास्ते को सुबोध राय और सुरेंद्र राय ने मलबा गिरा कर बाधित कर दिया। पिता विद्यानंद राय ने मलबा हटाने के लिए कहा तो मारपीट करना शुरू कर दिया। सीएचसी से भाभी संजू कुमा...