प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज। अग्रवाल समाज का द्विवार्षिक चुनाव रविवार को रामबाग स्थित कुंज बिहारी लाल अग्रवाल अतिथि गृह में होगा। मतदान सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक होगा। चुनाव में आजीवन सदस्य और संरक्षक सदस्य मदतान करेंगे। चुनाव मैदान में पूर्व उप महापौर मुरारीलाल अग्रवाल और पीयूष रंजन अग्रवाल के दो गुट हैं। अग्रवाल समाज के चुनाव में कुल मतदाता 1047 हैं। दोनों गुट की ओर से शनिवार का घर-घर जनसंपर्क किया गया। प्रत्याशियों ने अपने-अपने गुट के घोषणा पत्र के अनुरूप समाज के विकास का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...