पटना, नवम्बर 10 -- बिहाार में चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हैं। राजनेताओं की जुबान भी हर दिन तीखी होती जा रही है। इस चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री फेस तेजस्वी यादव ने अब एनडीए के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना सााधा है। तेजस्वी यादव ने जहां अमित शाह को घेरा है तो वहीं भुंजा पार्टी का जिक्र कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने अपना एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर कहा, 'प्रथम चरण के बाद 𝐍𝐃𝐀 खेमे में भारी गमगीन माहौल है। हार के ख़ौफ़ से गृहमंत्री अधिकारियों से मिलकर एवं फ़ोन पर धमकी दे रहे हैं। जहां ठहरते हैं उस होटल के 𝐂𝐂𝐓𝐕 बंद करा देर रात्रि अधिकारियों को बुलाते हैं। अभी 𝐂𝐌 आवास से बिना मुख्यमंत्री की जानकारी के भूंजा पार्टी की मित्र मंडली के 𝐄𝐃 के च...