जमुई, अप्रैल 14 -- खैरा। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में बालू घाट पर बने गड्ढे में डूबने से युवक की मौत के बाद ग्रामीणों के विरोध को लेकर चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई। गौरतलब है कि गम्हरिया गांव निवासी मो. मोमिन अंसारी के पुत्र मो. जा अंसारी की डूबने से मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा था। आक्रोशित लोगों ने बालू घाट पर खड़े ट्रक को आग के हवाले कर दिया था। जबकि इस दौरान लोगों ने उग्र प्रदर्शन भी किया था। पुलिस को लोगों को शांत करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था, जिन्हें जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में निर्मल सिंह और अंजार उल हक को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में मृतक के पिता मो. ...