ललितपुर, नवम्बर 12 -- आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने तालबेहट क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। बुधवार दोपहर आबकारी टीम ने कस्बा के चौबयाना, कड़ेसराकलां व छोटी पटारन आदि स्थानों पर दबिश दी। दबिश के दौरान लगभग 600 किलो लहन बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया। वहीं करीब 180 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा पांच लीटर देसी शराब (रसभरी ब्रांड, उत्तर प्रदेश निर्मित) को जब्त किया गया। विभागीय टीम ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि आबकारी अधिनियम के तहत कुल पाँच अभियोग पंजीकृत किए गए। इसके साथ ही तालबेहट क्षेत्र में संदिग्ध ढाबों, दुकानों और गुमटियों की भी गहन जांच की गई। टीम ने अवैध शराब, मिलावटी शराब और ओवर रेटिंग की रोकथाम के उद्देश्य से क्षे...