मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन स्थित मझौली में भोला चौक पर सोमवार को स्कॉर्पियो और पिकअप वैन को बचाने में कंटेनर और मिल्क वैन पलट गई। इसमें दोनों वाहनों के चालक एवं उपचालक बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मझौली भोला चौक के समीप निर्माणाधीन फ्लाईओवर के डायवर्सन पर निर्माण कंपनी की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। इस कारण हादसे होते रहते हैं। देर शाम दोनों गाड़ियों को स्थानीय पुलिस ने वहां से हटवाया। थानेदार राकेश कुमार यादव ने बताया कि कंपनी प्रबंधन को कई बार सुरक्षा व्यवस्था के लिए बोला गया है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...