मधुबनी, अप्रैल 20 -- झंझारपुर, निसं। अलग अलग दो गांवों में रविवार को हुई मारपीट की घटना में 11 लोग घायल हुए हैं। जिसमें दो महिला भी शामिल है। घायलों को बारी बारी इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहा दो घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। चिकित्सक डॉ मेराज आलम ने बताया कि रेफर किए गए दोनों जख्मी के सिर से खून बह रहा था। पहली घटना भैरवस्थान थाना क्षेत्र के लोहना गांव में हुई है। जहा भू विवाद को लेकर दो पक्ष आपस रविवार को अहले सुबह भिड़ गए और एक दूसरों पर जमकर लाठी भाला चलाया। इधर फुलपरास थाना क्षेत्र कीे महिन्दवार पंचायत के सीतापट्टी गांव में गाय के पड़ोस के आंगन में चले जाने को लेकर शुरू हुई। बाता बाती मारपीट का रूप ले लिया। जिसमें अरबिंद कुमार राम, नीतु कुमारी, देव नारायण राम एवं डोमनी देवी घायल ह...