उन्नाव, नवम्बर 18 -- फतेहपुर चौरासी। दो गांव में हुई चार चोरी में शामिल 25 मुकदमों में नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। अचलगंज थानाक्षेत्र के मलियनखेड़ मजरा खानपुर करौली गांव निवासी सुनील कुमार अवस्थी और इसी गांव के कृष्णपाल सिंह के घर में 25 जून को चोरी की वारदात हुई थी। चोर दोनों घर से नकदी और जेवरात पार कर ले गए थे। ठीक एक माह बाद इसी थानाक्षेत्र के ऊंचवा मजरा बरुवाघाट गांव निवासी सोमवती और पड़ोसी चोखेलाल के घर में 27 जुलाई को चोरी की वारदात हुई। इन दोनों घर से भी जेवरात और नकदी पार की गई। दोनों गांव के चारों घरों में हुई चोरी की वारदात में शामिल सफीपुर थानाक्षेत्र के ग्राम संतखेड़ा निवासी 20 वर्षीयी राजा पुत्र रामजीवन को फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस ने मुखबिरखास की सूचना पर...