गुड़गांव, जून 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने बुधवार को फर्रुखनगर और दौलताबाद गांव में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों में बुलडोजर चलाया। ये कॉलोनियां करीब 20 एकड़ में विकसित की जा रही थी। बुधवार सुबह तोड़फोड़ दस्ता गांव दौलताबाद में पहुंच गया। इस गांव में करीब 10 एकड़ में एक कॉलोनी विकसित की जा रही थीं। तोड़फोड़ दस्ते के पहुंचने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इमारत बनाने के निर्माण में कार्यरत मिस्त्री मजदूर भाग गए। डीटीपीई अमित मधोलिया का आदेश मिलने के बाद तोड़फोड़ दस्ते ने चार निर्माणाधीन मकानों को तोड़ दिया। इसके अलावा 14 मकान बनाने के लिए की जा रही चारदीवारी को भी मलबे में मिला दिया। इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता गांव फर्रुखनगर में पहुंच गया। यहां पर पांच-पांच एकड़ में दो कॉलोनियां काटी जा रही थी। तोड़फोडृ द...