कटिहार, फरवरी 20 -- प्राणपुर, एक संवाददाता सहजा पंचायत अंतर्गत इमली टोला एवं सिकटीया गांव को जोड़ने वाली कच्ची सड़क में पक्कीकरण की मांग ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से की है। आदिवासी टोला सिकटिया गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला पदाधिकारी को सौंपते हुए बताया कि बाढ़ एवं बरसात के मौसम में आवागमन की समस्या से जुझते आ रहें हैं। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारी की उपेक्षा के कारण सिकटीया आदिवासी गांव की ग्रामीण सड़क वर्षों से आधार में लटका हुआ है। ग्रामीण सुरेश टुडू, मनोज सोरेन, सुंदर हंसदा, बिट्टू सोरेन,हेमंत हांसदा आदि दर्जनों ने बताया कि सड़क के अभाव में छह माह तक हर वर्ष 15 किलोमीटर की दूरी तय कर मुख्यालय, पंचायत भवन,प्राणपुर स्टेशन आते जाते हैं। खासकर रोगी,वृद्ध, बच्चे एवं महिलाओं को बाढ़ एवं बरसात के मौसम मे...