सीतापुर, जुलाई 12 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले में ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनवाए शौचालयों में लटकते तालों पर विभाग सख्त हो गया है। आलम यह है कि मानदेय मिलने के बाद भी सामुदायिक शौचालय को केयर टेकर महीनों तक खोलने नहीं आते। सामुदायिक शौचालयों के तालो में जंग लगा गई, खुले टैंक बीमारियों को दावत दे रहे। डीपीआरओ निरीश चंद्र साहू ने दो गांव के प्रधान और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने का आदेश जारी किया। विकास खंड ऐंलिया के गांव अंगरासी में डीपीआरओ से ग्रामीणों ने शिकायत की थी। इस सामुदायिक शौचालय समय पर नहीं खुलता और न समय पर बंद होता, शौचालय के आस पास झाड़ झंखाड़ खड़ी है, शौचालय की हालत जर्जर है साथ ही पानी सप्लाई व्यवस्था भी ध्वस्त है। रामपुर टिकवापारा में शौचालय का पता ही नहीं की कब खुला था। मामले की जानकारी के बाद डीपी...