सहारनपुर, जुलाई 24 -- बड़गांव। बीती रात गांव भटपुरा व लुकादडी के जंगल में चोरों ने करीब बारह किसानों के नलकूपों से हजारों रुपये के बिजली उपकरण चोरी कर लिए। मंगलवार रात गांव भटपुरा के किसान रामचन्द्र पुत्र बिशम्बर और भूपसिंह पुत्र कृष्ण पाल, नरपाल सिंह पुत्र रामसिंह तथा लुकादडी निवासी किसान जसपाल पुत्र दयाराम, रामबीर पुत्र धर्मसिंह, संजय पुत्र मेमसिंह, देशपाल पुत्र भुरू नरेश पुत्र चमनसिंह, शिवकुमार पुत्र कल्लन, विरेन्द्र पुत्र गंभीर, जयवीर पुत्र मखमूल व जयनरेन्द्र पुत्र चरण सिंह के नलकूपों से चोर स्टार्टर, ऑपरेटर तथा केबल चोरी कर ले गए। पीड़ित किसानों ने बड़गांव थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...