जमुई, नवम्बर 22 -- अलीगंज, निज संवाददाता। अलीगंज प्रखंड के कुल 13 पंचायत के 172 वार्ड में कई ऐसे वार्ड है जो दो गांव में विभक्त है, ऐसे वार्ड में अभी तक सरकार द्वारा जारी योजना चाहे नली-गली योजना हो नल-जल योजना अभी तक कोई भी योजनाओ का इन वार्डो में कार्यान्वयन नही हुआ है। कैथा पंचायत के महतपुर गांव का वार्ड नं0 9, वार्ड नं0 8 जो दो गांवो में विभक्त है वार्ड नं0 8 डिहरी और महतपुर में विभक्त है जबकि वार्ड नं0 9 महतपुर और महतपुर मुसहरी जिसकी दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर है। वही हाल वार्ड नं0 12 का जो तेलार डीह और तेलार टांड में बंटा हुआ है। यहां की आबादी लगभग दो हजार है, कोडवरिया पंचायत के वार्ड नं0 3 जो भलुआना और वेगबा गांव में विभक्त है, अबगिला-चौरासा पंचायत के कुछ वार्डो का यही हाल है जबकि सरकार का लक्ष्य है किसी भी हाल में हर घर को नल का जल उप...