जौनपुर, मार्च 11 -- बदलापुर। खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर सोमवार को सघन अभियान चलाकर ब्लॉक की टीम ने दो अलग-अलग गावों से तीन दर्जन से अधिक गोवंश पकड़कर गोशाला में भेज दिया। क्षेत्र के मछलीगांव और बिरपालपुर गांव से अभियान चलाकर ग्राम पंचायत अधिकारी अनूप सिंह और संजय तिवारी ने ग्रामीणों व सफाई कर्मियों की मदद से छुट्टा गोवंशों को पकड़ा। सभी को पास के गोवंशआश्रय स्थल में भेज दिया गया। बीडीओ धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि गोवंश पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कैटल कैचर से गोवंश को पकड़कर गोशालाओं में भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...