औरंगाबाद, सितम्बर 1 -- माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी और मोती बिगहा गांव के बीच आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मामले में दोनों ओर से कुल 19 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें मोती बिगहा गांव निवासी महेंद्र यादव, सुशील यादव, सिमरी धमनी गांव निवासी विजय रविदास और शिवपूजन रविदास तथा बीरबल बिगहा गांव निवासी मनोज कुमार यादव शामिल हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। माली थाना क्षेत्र के मोती बीघा गांव के रहने वाले सुशील कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि 31 अगस्त को मारपीट की घटना घटी है। सिमरी धमनी गांव निवासी विकास मेहता, अमन मेहता, सुरेंद्र राम, विजय राम, योगेश मेहता,...