सिद्धार्थ, सितम्बर 10 -- मिश्रौलिया/पचमोहनी, हिन्दुस्तान संवाद। मिश्रौलिया और गोल्हौरा थाना क्षेत्र के दो गांवों में सोमवार रात चोरों ने अलग-अलग घरों में धावा बोलकर नकदी, जेवर और कपड़े उठा ले गए। दोनों घटनाओं से गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ितों ने पुलिस से चोरों का सुराग लगाकर कार्रवाई की मांग की है। पहली घटना मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बनकटा गांव की है। यहां के दूधनाथ के घर में चोर बरामदे की लाइट बंद करके दरवाजे से अंदर घुसे और पेटी-बक्से खंगाल डाले। चोरों ने कपड़े व घरेलू सामान तितर-बितर करने के साथ ही चार हजार रुपये नकद निकाल लिए। परिजनों के मुताबिक वारदात आधी रात की है। शोरगुल न सुन पाने के कारण परिवार को घटना की जानकारी देर से हुई। जब वे उठे तो देखा कि बरामदे की लाइट बुझी है और कमरे का दरवाजा खुला है। अंदर सामान बिखरा मिला। परिजनों न...