बस्ती, अप्रैल 25 -- हर्रैया (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के हर्रैया थानांतर्गत बड़हरकला और बेलाड़े शुक्ल गांव में गुरुवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में गेहूं की फसल के साथ खेत में रखा भूसा जलकर राख हो गया। पहली घटना थानाक्षेत्र के बड़हर कला में सुबह करीब दस बजे हुई। जब विद्युत ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से खेत में आग लग गई। तेज पछुआ हवा के चलते गेहूं का डंठल जलने लगा, जब तक ग्रामीण आग पर काबू की सोचते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। करीब पचास बीघा गेहूं का डंठल जलकर राख हो गया। किसान कंबाइन मशीन से गेहूं की कटाई करवाकर भूसा बनवाने की फिराक थे। गांव के भगत चौधरी के खेत में रखा 20 कुन्तल भूसा भी जलकर राख हो गया। मौके पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड के जवानों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर हल्का ...