गंगापार, नवम्बर 26 -- अनियंत्रित बाइक से गिरकर बाइक चालक व सवार सहित चार लोगों को गंभीर रुप से चोटें आयीं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा गया। दोनों घटनाएं मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग के बम्हनी हेठार व टिकरी गाँव के सामने मंगलवार रात घटित हुईं। मांडा थाना क्षेत्र के बरहाकलां गांव निवासी अजय कुमार व सुशील कुमार बाइक से मांडा रोड से बरहाकलां अपने घर मंगलवार रात जा रहे थे। अचानक बम्हनी हेठार गाँव के सामने राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर बाइक गिर गयी और दोनों सवार बुरी तरह घायल हो गये। दूसरी घटना मंगलवार रात को ही दिघिया चौकी क्षेत्र के मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर टिकरी गाँव के सामने घटित हुई। मांडा क्षेत्र के जेरा गाँव निवासी करन कुमार व बम्हनी हेठार गाँव के चंदन कुमार ...