अमरोहा, जुलाई 22 -- बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के दो गांवों में पांच ट्यूबवेल से स्टार्टर और केबिल चोरी कर लिए। पीड़ित किसानों ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। रविवार रात चोरों ने पहले गांव असावर में किसान किरतपाल सिंह, शीशपाल सिंह के नलकूपों के ताले तोड़कर केबल व स्टार्टर चोरी किया। इसके बाद गांव गजरौला प्रभुवन में किसान देवराज सिंह, सोनाथ सिंह व केदार सिंह के ट्यूबवेल से ताले तोड़कर केबिल व स्टार्टर पर हाथ साफ कर लिया। किसानों को घटना की जानकारी सोमवार सुबह खेत पहुंचने पर हुई। कोठरी के ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। खेती-किसानी से जुड़ा सामान भी गायब मिला। वहीं,चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से किसानों का रोष बढ़ रहा है। पीड़ित किसानों ने थाने में तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कर घटनाओं का जल्द खुलासा करने की मांग ...