बगहा, सितम्बर 22 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। नरकटियागंज के सैदपुर व अजुआ गांव में दो युवकों ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली।घटना सोमवार की सुबह की है।मृतकों की पहचान सैदपुर गांव निवासी रामेश्वर राम के पुत्र भोज राम(18)व अजुआ गांव निवासी स्व जनार्दन पांडेय के पुत्र तारकेश्वर पांडेय(37) के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि सैदपुर के भोज राम में तनाव को लेकर आत्महत्या की है।दरअसल में उसके एक दोस्त ने प्रेम प्रसंग में एक लड़की का अपहरण किया है। मामले में कतिपय युवकों ने भोज को फसने की बात कह दी।इसपर वह तनाव में रहने लगा।सोमवार की सुबह उसने अपने घर मे ही फंदे से लटक जान दे दी।वही अजुआ का तारकेश्वर पांडेय मानसिक रूप से विक्षिप्त था।वह मूलत: केहुनिया गांव का निवासी है और अपने ससुराल में ही रहता था। सोमवार की सुबह उसने भी फ...