गिरडीह, मई 31 -- बिरनी। प्रखण्ड के मंझिलाडीह पंचायत अंतर्गत भलुआ में गुरुवार रात एक 5 वर्षीय बच्ची को जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान भलुआ निवासी नरेश वर्मा की 5 वर्षीय पुत्री रिमांशु (रितिका) कुमारी के रूप में हुई है। ग्रामीण अशोक कुमार कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि रिमांशु गुरुवार रात्रि अपने माता-पिता के साथ पलंग पर सोई थी। तभी लगभग 11:30 बजे सांप ने बच्ची को काट लिया जिससे बच्ची जोर-जोर से रोने लगी। तभी माता-पिता ने लाइट जलाकर देखा तो बच्ची के हाथ में सांप लटका था। लोगों ने सांप को हाथ से छुड़ाया और ढक कर रख दिया तथा आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह ले गए। उपचार के बाद गम्भीर स्थिति देखते हुए बच्ची को धनबाद रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शव को भलुआ लाया गया। बाद में लोग...