सराईकेला, अक्टूबर 9 -- राजनगर थाना क्षेत्र में चोरी की दो बड़ी घटनाओं से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पहली घटना डाड़ू गांव की है, जहां खेत में काम करने गए ग्रामीणों के घरों में चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने बक्सा तोड़कर हजारों रुपये की नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. दूसरी बड़ी वारदात छोटा सिजुलता गांव में घटी, जहां चोरों ने एक महिला शिक्षक के घर से करीब 16 लाख रुपये मूल्य के गहने और नगद की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, शिक्षिका सुरेखा सतपती अपने भतीजे सूरज नंदा की सगाई समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित इंपीरियल होटल गई थीं. जब वे घर लौटीं तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है और अलमारी टूटी पड़ी है. घर के अंदर गहनों के खाली डिब्बे बिखरे हुए थे. करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण गायब थे. घटना की सूचना मिलते ही ...