गाजीपुर, जून 25 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के करइल इलाके में मंगलवार की रात्रि में हौसला बुलंद चोरों ने दो गांव के तीन घरों से लाखों रुपए के गहने और नगदी समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी भुक्तभोगी परिवारों को सुबह हुई। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ चोब सिंह पहुंचे। लोगों से पूछताछ की और जल्द खुलासे का भरोसा दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की आधी रात हौसला बुलंद चोरों ने सबसे पहले मुंडेरा बुजुर्ग और टिकापुर दोनों गांव के तीन घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम। पहली घटना भरत राय पुत्र जगदीश राय निवासी मुंडेरा बुजुर्ग के घर हुई। चोरों ने इनके घर में आधी रात लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच घर के पिछले हिस्से में लगे लोहे के खिड़की को काटकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम। लाखों रुपए के गहने और नगदी चुराने के बाद चोर पड...