गुड़गांव, मई 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने गुरुवार को दो गांवों में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों में बुलडोजर चलाया। ये कॉलोनियां करीब पौने चार एकड़ में विकसित हो रही थी। डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता पहले गांव परासोली गांव में पहुंचा। इस गांव में करीब तीन एकड़ में कॉलोनी काटी जा रही थी। थाना बिलासपुर की पुलिस मौके पर मौजूद थी। डीटीपीई का आदेश मिलने के बाद तोड़फोड़ दस्ते ने इस कॉलोनी को तोड़ना शुरू कर दिया। भूमाफिया ने इस कॉलोनी में कई प्लॉट बेच डाले थे। 10 मकानों के निर्माण के लिए डीपीसी डाल दी गई थी। करीब 800 मीटर सड़क का निर्माण कर दिया था। बुलडोजर ने डीपीसी, चारदीवारी और सड़क को मलबे में मिला दिया। पुलिस बल मौके पर मौजूद होने के कारण किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। इसके बाद त...