भभुआ, अप्रैल 8 -- कसेर व जलईवार गांव जानेवाली सड़क का नहीं किया गया पक्कीकरण बरसात के मौसम में इस पथ से राह तय कर पाना हो जाता है मुश्किल (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के दो गांवों को जोड़नेवाला माइनर पथ गड्ढों में तब्दील हो गया है। वर्षों पूर्व बने इस माइनर पथ में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं, जिससे यह पथ वाहनों के चलने लायक नहीं रह गया है। इसका पक्कीकरण भी नहीं किया गया है, जिससे बरसात के मौसम में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। तब इस पथ से राहगीरों को राह तय कर पाना मुश्किल होता है। कसेर के मंटू दुबे, शिववचन कुशवाहा ने बताया कि बनने के बाद से इस पथ की कभी मरम्मत नहीं हुई है। करीब एक किमी. की दूरी में यह पथ काफी खराब है। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में तो लोग किसी तरह कसेर से जलाईवार आते-जाते हैं, लेकिन बरसात में राह तय...