अल्मोड़ा, सितम्बर 23 -- शासन के निर्देश पर सीडीओ रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में जिले के दो गांवों को आदर्श बनाने को लेकर बैठक हुई। डीडीओ एसके पंत ने बताया कि इन गांवों में कृषि बागवानी, पशुपालन, मौनपालन, दुग्ध विकास, मशरूम, स्थानीय स्तर पर उत्पादित सौर ऊर्जा के उत्पादन आदि के प्रयास किए जाने हैं। चयन के लिए बेसलाईन सर्वे और जीआईएस की रिसोर्स मैपिंग करवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...