बरेली, सितम्बर 24 -- भमोरा, संवाददाता। मंगलवार रात गाय को लेकर दो गांव के लोगों में लाठी-डंडे चल गये। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव चकरपुर के वीरेंद्र ने बताया कि मंगलवार की रात नौगवां ठाकुरान का गुड्डू, सचिन, निखिल, अतुल और कई अज्ञात लोग चकरपुर की ओर एक गाय को रस्सी में बांध कर ले जा रहे थे। आरोप है पूछने पर गालियां देने लगे। विरोध करने पर हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गए। शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंचे तो वह लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने रात में वीरेंद्र की ओर से चारों लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष के नौगवां ठाकुरान के वैभव सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम उसके चाचा प्रदीप, सुनील पालतू गाय को लेकर देवचरा प्लाट पर गर्भाधान को ले जा रहे थे। तभी रास्ते...