आगरा, फरवरी 7 -- जनपद के जिन प्राथमिक व जूनियर परिषदीय विद्यालयों में खेल मैदान नहीं हैं। उनके लिए खेल मैदान की भूमि चिन्हित की जा रही है। शुक्रवार को कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार, पीडी मनरेगा व बीडीओ की टीम ने सोरों ब्लाक के पांच गांवों में भूमि चिन्हींकरण काम शुरू कर दिया है। जिनमें से दो गांवों में भूमि चिन्हित कर ली गई है। शुक्रवार को कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार व टीम ने सोरों के गांव हरपालपुर, नगला भूतल, दौकेली, चंदनपुर घटियारी व पाठकपुर में स्थित प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए भूल भूत सुविधाएं व खेल मैदान की जांच की। एसडीएम ने राजस्व लेखपालों से जानकारी कर नगला भूतल व दौकेली स्थित विद्यालयों के लिए खेल मैदान की भूमि चिन्हित कर ली है। इन खेल मैदान पर पीडी मनरेगा व बीडीओ बाउंडीवाल व अन्य सुविधाएं विकसित करेंगे।...